अब मोबाइल पर मिलेगा रेलवे का अनारक्षित टिकट

बुधवार, 2 सितम्बर 2015 (11:03 IST)
रेलवे में प्लेटफॉर्म टिकट लेने व अनारक्षित टिकट लेने के लिए रोजाना यात्रियों को तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार तो लोगों को लंबी-लंबी कतारों में घंटों इंतजार करना पड़ता है। 
यात्रियों की इन दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने यूटीएस नाम का एक एप लांच किया है। इस एप के माध्यम से यात्री अनारक्षित टिकट बुक करा सकते हैं और अगले कुछ दिनों में प्लेटफॉर्म टिकट भी बुक करा सकेंगे। यह सुविधा एंड्रॉयड और विंडो दोनों तरह के मोबाइल फोनों पर फ्री मिलेगी। 
 
डेली टिकट को एप से बुक कराने में कुछ सेफ्टी फीचर भी रखे गए हैं। मसलन यह टिकट एप से रेलवे स्टेशन के अंदर और उसके 20 मीटर बाहर तक के क्षेत्र से बुक नहीं कराई जा सकेगी। एप से बुक कराई गई डेली टिकट न तो किसी दूसरे मोबाइल फोन में ट्रांसफर की जा सकती है और न ही इसका स्क्रीन शॉट लिया जा सकता है।
 
ऐप से बुक कराए गए टिकट का कलर भी डेली बदलता रहेगा, जिससे कि कोई डुप्लिकेट एप बनाकर इसका दुरुपयोग करना शुरू न कर दे। एप से बुक कराई गई टिकट को कैंसल नहीं कराया जा सकेगा।       

वेबदुनिया पर पढ़ें