2. इसमें आप 15 सेकेंड का शॉर्ट वीडियो बनाकर आसानी से शेयर कर सकते हैं।
3.Reels में आप वीडियो पर आने वाले कमेंट्स को भी मैनेज कर सकते हैं। आपके पास यह तय करने का भी अधिकार रहेगा कि कौन सा कमेंट पहले दिखाई दे और कौन सा बाद में।
4. वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करने के साथ ही अपने फ्रेंडस को डायरेक्ट भी भेजा जा सकेगा।
5. टिक टॉक की तरह रील्स में भी वीडियो की स्पीड को कंट्रोल किया जा सकता है।
6. ब्राजील, फ्रांस और जर्मनी के बाद भारत चौथा ऐसा देश है जहां यह फीचर उपलब्ध कराया गया है।
7. वीडियो बनाने के लिए यूजर को एप में कैमरा ऑपशन पर क्लिक करना होगा। रिकॉर्डिंग के दौरान एक वीडियो में कई कट्स भी लगाए जा सकेंगे।