इंटरनेट की लत से छोड़ने के लिए काट लिया अपना हाथ

बीजिंग। चीन में एक किशोर इंटरनेट की अपनी लत से इतना तंग आ गया कि उसने इससे मुक्ति पाने के लिए छुरे से अपना बायां हाथ काटकर अलग कर दिया। जियांगसू प्रांत के नांतोंग निवासी एवं हाईस्कूल का छात्र शियाओ वांग (परिवर्तित नाम) डॉक्टरों द्वारा सफलतापूर्वक उसका हाथ जोड़े जाने के बाद स्वास्थ्य लाभ कर रहा है। उसने रविवार को एक बस स्टॉप के पास पत्थर की एक बेंच पर हाथ रखकर छुरे के वार से इसे अलग कर दिया।

ग्लोबल टाइम्स की खबर के अनुसार इसके बाद वह एक कैब से नांतोंग यूनिवर्सिटी से संबद्ध अस्पताल पहुंचा जहां डॉक्टरों ने उसका हाथ जोड़ने के लिए 10 घंटे तक आपातकालीन सर्जरी की। डॉक्टरों ने कहा है कि यह पता चलने में एक हफ्ते का समय लगेगा कि हाथ को बचाया जा सकेगा या नहीं।

शियाओ द्वारा अंजाम दी गई इस घटना के बारे में तब पता चला जब कैब चालक ने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने उसके माता पिता और शिक्षकों को इसकी जानकारी दी। उसके एक शिक्षक ने उसके हवाले से कहा कि उसने इंटरनेट की अपनी लत छुड़ाने के लिए हाथ काटने की घटना को अंजाम दिया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें