भारत में तेजी से बढ़ रही है इंटरनेट यूजर्स की संख्या

बुधवार, 2 सितम्बर 2015 (17:36 IST)
नई दिल्ली। देश में इंटरनेट प्रयोगकर्ताओं की संख्या में चालू साल के पहले 6 माह में 5.2 करोड़ का  इजाफा हुआ है और 30 जून 2015 के अंत तक कुल इंटरनेट प्रयोगकर्ताओं की संख्या 35.2 करोड़ पर  पहुंच गई। उद्योग संगठन इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) ने बुधवार को  यह जानकारी दी।
इन आंकड़ों में दिलचस्प तथ्य यह है कि इनमें से करीब 60 प्रतिशत यानी 21.3 करोड़ लोग मोबाइल  उपकरणों के जरिए इंटरनेट खोलते हैं। आईएएमएआई ने कहा कि भारत में इंटरनेट को 1 करोड़ से 10 करोड़ पर पहुंचने में 1 दशक से अधिक  का समय लगा, वहीं यह 10 करोड़ से 20 करोड़ पर सिर्फ 3 साल में पहुंच गया।

20 करोड़ से 30  करोड़ पर पहुंचने में इसे 1 साल ही लगा। निश्चित रूप से आज इंटरनेट भारत में मुख्यधारा में है।  (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें