सिर्फ चार हजार में आएगा यह 4जी फोन

बुधवार, 2 सितम्बर 2015 (10:44 IST)
इंटेक्स की क्लाउड सीरीज का नया स्मार्ट फोन लांच किया। इंटेक्स का नया स्मार्टफोन क्लाउड 5 एक ऑनलाइन वेबसाइट पर 3,999 रुपए में बिक रहा है।

कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लांच के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है और ना ही इसे वेबसाइट पर लिस्ट किया है।  
अगले पन्ने पर, क्या हैं खास फीचर्स...
 

यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है। यह फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। इस हैंडसेट में 480x854 पिक्सल वाली पांच इंच की एफडबल्यूवीजीए टीएफटी डिस्प्ले दी गई है। फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाडकोर स्प्रैडट्रम प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन 512एमबी रैम के साथ आता है। इस हैंडसेट में 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। 
 
इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा जबकि 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। क्लाउड-5 में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद है। बात की जाए कनेक्टिविटी की तो इस हैंडसेट में जीपीआरएस, जीपीएस, वाईफाई, माइक्रो यूएसबी और ब्लूटूथ फीचर उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है।  

वेबदुनिया पर पढ़ें