iPhone को सबसे पहले खरीदने के लिए लोग अलग-अलग आइडिया लगाते हैं। ऐसा ही अमेरिका में देखने को मिल रहा है। टेक्सास प्रांत के हॉस्टन शहर में एक व्यक्ति 3 दिन से सड़क पर बिस्तर लगाकर सो रहा है। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि iPhone का नया मॉडल सबसे पहले खरीदने के लिए वह ऐसा कर रहा है। 12 सितंबर को लॉन्च हुए आईफोन के नए मॉडलों की प्री-बुकिंग अमेरिका में 21 सितंबर से शुरू होगी।
इसियाह स्टॉफ्रान नाम के इस व्यक्ति ने बताया कि आईफोन के क्रेज के चलते लोग कुछ न कुछ तैयारी जरूर कर रहे होंगे। वह प्री-बुकिंग कराने वालों में भी सबसे पहले नंबर पर रहना चाहता है। ऐसे में उसने 17 सितंबर से ही एपल स्टोर के बाहर अपना बिस्तर लगा लिया। कई और लोग स्टोर पर ठिकाना बनाने आए थे, लेकिन उसे देखने के बाद लौट गए।
इसियाह स्टॉफ्रान ने बताया कि वह घर से एक कुर्सी, छाता, पानी की बोतल और खाने का कुछ सामान लेकर आया था। रात में सोने के लिए गद्दे और कंबल का इंतजाम भी किया है। युवक के मुताबिक एपल स्टोर के कर्मचारी काफी अच्छे हैं और सहायता करने के साथ ही सुबह-शाम का खाना भी देते हैं। (Photo Courtesy: Twitter)