अपराध निरोधक शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अमरेंद्र सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि आरोपियों की पहचान शाहबाज खान (30), मनीष तेजवानी (33) और भरत तेजवानी (34) रूप में हुई है। मनीष तथा भरत भाई हैं और स्थानीय डॉलर मार्केट में मोबाइल फोनों की दुकान चलाते हैं।
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों में शामिल मनीष तेजवानी टूरिस्ट वीजा पर थाईलैंड, बांग्लादेश एवं चीन जाता था और वहां आईफोनों के डिस्प्ले स्क्रीन और अन्य कलपुर्जों को ऊंचे दामों पर बेच देता था। गिरोह ने ऐसे कुछ कलपुर्जे नेपाल में भी बेचे हैं। गिरोह के सदस्य चोरी के एंड्रॉइड फोन भी खरीदते थे और इनके आईएमईआई नंबर बदलकर इन्हें मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में बेच देते थे।