Jio ने Delhi में शुरू किया 5G का ट्रायल, 1 gbps से ज्यादा की स्पीड

गुरुवार, 6 अक्टूबर 2022 (20:13 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5 जी की शुरुआत की थी। जियो ने 5G का ट्रायल शुरू कर दिया है। रिलायंस जियो ने गुरुवार को दिल्ली सहित 3 अन्य शहरों मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में बीटा ट्रायल शुरू किया था। यहां 1 gbps से ज्यादा की स्पीड देखने को मिली थी।


अब दिल्ली में चाणक्यपुरी, नई दिल्ली के लुटियन्स जोन में 5जी में 1 gbps से ज्यादा की स्पीड मिली है।  कंपनी का कहना है कि धीरे-धीरे लोगों को चरणबद्ध तरीके से पूरे शहर में 5G सिग्नल मिलने लगेंगे। Jio को स्टैंड-अलोन 5G तकनीक को 'ट्रू 5G' के रूप में ब्रांडेड किया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें