यूपी, आंध्रप्रदेश, केरल, महाराष्ट्र के 10 शहरों में शुरू हुआ जियो ट्रू 5जी नेटवर्क, Welcome Offer में अनलिमिटेड डेटा का फायदा
नई दिल्ली। 10 शहरों में एकसाथ जियो ट्रू 5जी (JIO TRUE 5G) लॉन्च करके जियो (JIO) ने अपने 5जी नेटवर्क का दायरा और बढ़ा दिया है। इन 10 शहरों में उत्तरप्रदेश के 4 शहरों के अलावा आंध्रप्रदेश, केरल और महाराष्ट्र के 2-2 शहर शामिल हैं। सोमवार को आगरा, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, तिरुपति, नेल्लोर, कोझीकोड, त्रिशूर, नागपुर और अहमदनगर, जियो के ट्रू 5जी नेटवर्क से जुड़ गए। इनमें से ज्यादातर शहरों में 5G सेवाओं को लॉन्च करने वाला रिलायंस जियो पहला और एकमात्र ऑपरेटर बन गया है।
जियो की ट्रू 5जी सेवाओं के लॉन्च के साथ क्षेत्र के उपभोक्ताओं को एक बेहतरीन दूरसंचार नेटवर्क के अलावा ई-गवर्नेंस, शिक्षा, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गेमिंग, हेल्थकेयर, कृषि, आईटी और एसएमई के क्षेत्रों में विकास के अनेकों अवसर मिलेंगे।
हम उत्तरप्रदेश, आंध्रप्रदेश, केरल और महाराष्ट्र की राज्य सरकारों के आभारी हैं, जिन्होंने इस क्षेत्र को डिजिटाइज़ करने के हमारे प्रयास में निरंतर समर्थन दिया है।