कंपनी के उत्पाद प्रमुख (स्मार्टफोन) जसनीत सिंह ने कहा कि फीचर फोन का उपयोग कर रहे लोगों को पहला स्मार्टफोन अपनाने में मदद करने के उद्देश्य से यह किफायती जेड 40 स्मार्टफोन उतारा गया है। उन्होंने कहा कि बेहतर बैटरी बैकअप वाले एंट्री लेवल के स्मार्टफोन की बहुत मांग है और इसको ध्यान में रखते हुए इसको लांच किया गया है।