लांच होने वाला है भारत का सबसे सस्ता 4 जी फोन

मंगलवार, 18 अगस्त 2015 (15:48 IST)
लेनोवो जल्द ही भारत में एक नया 4G स्मार्टफोन लांच करने वाला है। लेनोवो A2010 इस महीने शुरुआत में वियतनाम में लांच हो चुका है। यह फोन मार्केट का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन है।   हालांकि लेनोवो का यह फोन कब भारत में लांच होगा, इसकी घोषणा नहीं की गई है। ZTE Blade Qlux 4G के साथ इस फोन की कीमत भारत में 4999 रुपए हो सकती है। 
 
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक लेनोवो अपने A2010 स्मार्टफोन की कीमत 4999 रुपए से कम रखना चाहता है।  यह फोन वियतनाम में 1690000 वियतनामी डोंग ( $76 या करीब 4988 रुपए ) की कीमत पर मिल रहा है। 
 
लेनोवो A2010 में 4.5 इंच (854 x 480 पिक्सल) की स्क्रीन होगी। साथ ही फोन में क्वाड-कोर मीडिया टॉक MT6735M 64-बिट 1.0 GHz प्रोसेसर है। एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले इस फोन में 1 जीबी रैम तथा 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढाया जा सकता है। 
 
फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। साथ ही फोन में ड्यूल सिम, 4G LTE/3G HSPA+, वाईफाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.0 तथा जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन की बैटरी 2000एमएएच है।

वेबदुनिया पर पढ़ें