एक तरफ मोदी सरकार लोगों को डिजीटल पैमेंट के लिए बढ़ावा दे रही है, वहीं दूसरी ओर खबर आ रही है कि देश में अधिकतर मोबाइल वॉलेट्स मार्च तक बंद हो सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो आपका डिजिटल लेन-देन प्रभावित हो सकता है। देश में 95 प्रतिशत से ज्यादा मोबाइल वॉलिट्स मार्च तक बंद हो सकते हैं।
अखबार की खबर के अनुसार कंपनियां अब तक अपने टोटल यूजर बेस के मामूली हिस्से की जानकारी ही जुटा सकी हैं और अभी उन्होंने अधिकतर यूजर्स का बायोमीट्रिक या फिजिकल वेरिफिकेशन नहीं किया है, जिसके कारण से विशेषज्ञों का मानना है कि देश में 95 प्रतिशत से ज्यादा मोबाइल वॉलिट्स मार्च तक बंद हो सकते हैं। करीब चार साल पहले मोबाइल वॉलेट्स से डिजिटल पेमेंट में तेजी आई थी।