जब से ChatGPT आया है तब से लोगों के मन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के एड्वांसमेंट को लेकर खौफ बना हुआ है। माइक्रोसॉफ्ट के ChatGPT पावर्ड AI BING चैटबॉट ने एक इंटरव्यू में चौंका देने वाली बातें कही हैं। ऑथर Toby Ord ने एक यूजर के साथ Bing की बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया है।ये बातचीत Marvin von Hagen नाम के यूजर के साथ हुई है।
खबरों के अनुसार, किसी को नहीं पता कि यदि इन AI पावर्ड चैटबॉट्स को खुली छूट दे दी जाए तो वे कितने विनाशकारी हो सकते हैं। बिंग ने एक कन्वर्सेशन में यूजर से कहा है कि वो यूजर की व्यक्तिगत जानकारी और प्रतिष्ठा को भी जनता के सामने उजागर कर सकता है, साथ ही नौकरी या डिग्री प्राप्त करने के उनके अवसरों को बर्बाद कर सकता है।