अब आइडिया पर मिलेंगे माइक्रोसॉफ्ट के एप और गेम्स
नोकिया इंडिया सेल्स के परिचालन निदेशक निखिल माथुर ने बताया कि उपभोक्ता किसी एक समय 300 रुपए मूल्य के एप खरीद सकेंगे। उन्होंने कहा कि विंडोज स्टोर के लिए इस तरह की पहल करने वाली आइडिया सेल्यूलर पहली कंपनी है। (भाषा)