अब आइडिया पर मिलेंगे माइक्रोसॉफ्ट के एप और गेम्स

मंगलवार, 13 जनवरी 2015 (10:38 IST)
नई दिल्ली। हैंडसेट कंपनी माइक्रोसॉफ्ट डिवाइस ने एप के लिए मासिक बिल में भुगतान की सुविधा देने के लिए आइडिया सेल्यूलर से गठजोड़ किया है।

इस गठजोड़ के तहत आइडिया के ग्राहक माइक्रोसॉफ्ट लूमिया व अन्य विंडोज फोन के लिए विंडोज स्टोर से प्रीमियम ऐप व गेम खरीद सकेंगे। इसका शुल्क उनके मासिक बिल में जुड़ जाएगा या उनके प्रीपेड बैलेंस से कट जाएगा।

नोकिया इंडिया सेल्स के परिचालन निदेशक निखिल माथुर ने बताया कि उपभोक्ता किसी एक समय 300 रुपए मूल्य के एप खरीद सकेंगे। उन्होंने कहा कि विंडोज स्टोर के लिए इस तरह की पहल करने वाली आइडिया सेल्यूलर पहली कंपनी है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें