pakistan train hijack : 30 घंटे बाद ऑपरेशन पूरा, 33 विद्रोही ढेर, BLA का दावा- उसके कब्जे में अभी भी 150 से ज्यादा पाक नागरिक
पाकिस्तान सेना का जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हाईजैक के बाद बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के खिलाफ चला सैन्य ऑपरेशन पूरा हो गया है। यह ऑपरेशन करीब 30 घंटों तक चला। बलूचिस्तान में विद्रोहियों ने एक ट्रेन पर कब्जा कर बंधक बनाए गए 21 यात्रियों और अर्धसैनिक बलों के 4 जवानों की हत्या कर दी। इधर मीडिया खबरों के मुताबिक बलूच लिबरेशन आर्मी ने दावा किया है कि अभी भी उनके कब्जे में 150 से ज्यादा पाक नागरिक हैं।
सेना के एक जनरल ने बुधवार को यह जानकारी दी। सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने टीवी चैनल दुनिया न्यूज को बताया कि सुरक्षा बलों ने घटनास्थल पर मौजूद सभी 33 विद्रोहियों को मार गिराया। बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने मंगलवार को इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। पाकिस्तानी सेना ने कहा कि विद्रोही अफगानिस्तान के संपर्क में थे।
अहमद शरीफ ने कहा कि सेना ने सभी 33 आतंकवादियों को मार गिराया और बंधकों को छुड़ाया। अधिकारियों ने बताया कि 9 डिब्बों में लगभग 400 यात्रियों को लेकर जाफर एक्सप्रेस ट्रेन क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी तभी विद्रोहियों ने विस्फोटकों का इस्तेमाल कर ट्रेन को बेपटरी कर दिया और उस पर कब्जा कर लिया। इनपुट एजेंसियां Edited by : Sudhir Sharma