बोस्टन। जल्द ही आप वीडियो में मौजूद चीजों को ‘छू’सकेंगे। एमआईटी के वैज्ञानिक इसके लिए एक नयी इमेजिंग तकनीक का विकास कर रहे हैं। पारंपरिक कैमरे और एल्गोरिदम (कलन गणित) का इस्तेमाल कर इंटरेक्टिव डायनेमिक वीडियो (आईडीवी) किसी चीज के छोटे-छोटे, लगभग अदृश्य कंपन को देखता है ताकि वीडियो सिमुलेशन तैयार किया जा सके जिससे उपयोगकर्ता उस चीज जैसी किसी बिल्ली या पेड़ को काल्पनिक रूप से महसूस कर सकते हैं।