टेंशन से मुक्ति, 6 मिनट में फुल चार्ज होगा आपका फोन

मंगलवार, 25 अगस्त 2015 (13:07 IST)
अब मोबाइल को बार-बार चार्ज करने की झंझट से छुटकारा मिलने वाला है। वैज्ञानिकों ने एक नए प्रकार की बैटरी बनाने में सफलता हासिल की है, जो केवल 6 मिनट के भीतर आपके मोबाइल फोन की बैटरी को पूरी तरह से चार्ज कर देगी।
एल्यु‍मीनियम से भरी हुई कैप्‍सूल से बनी यह बैटरी केवल 6 मिनट में आपके मोबाइल फोन की बैटरी को फुल चार्ज कर देगी।

मौजूदा लिथियम आयन बैटरी के मुकाबले यह नई बैटरी चार गुना ज्‍यादा तेजी से चार्ज होती है और इसकी लाइफ भी ज्‍यादा है।


 
अगले पन्ने पर, ऐसे करेगी काम...
 

इस बैटरी का निर्माण्‍ा अमेरिका की मैसाचुसेट्स इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी तथा बीजिंग की सिंगुआ यूनिवर्सिटी के शोधार्थियों ने मिलकर किया है। इसके निर्माण में टाइटेनियम डायऑक्‍साइड के शेल्‍स को नैनोपार्टिकल्‍स से भरने के बाद उसे एलमिनियम से लपेटा गया है। इससे यह बैटरी के नेगेटिव इलेक्‍ट्रोड की तरह काम करने लगता है।
इससे पहले वैज्ञानिकों ने लिथियम आयन बैटरियों में एलमिनियम का इस्‍तेमाल किया था, लेकिन यह प्रयोग सफल नहीं हुआ था। इस शोध परिणाम को नेचर जर्नल कम्‍युनिकेशंस में प्रकाशित किया गया है। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें