अब मुफ्त में करें कॉल, व्हाट्‍सएप को पछाड़ने आया एप

सोमवार, 25 मई 2015 (10:58 IST)
मोबाइल पर लंबी बातें करने वाले यूजर्स के लिए खुश खबर है। जल्द ही मार्केट ऐसा मोबाइल एप आ रहा है जिससे आप मुफ्त में बात कर सकेंगे। इस मोबाइल एप का नाम नानू है।
इस एप से आप दुनिया भर के किसी भी लैंडलाइन और मोबाइल पर बात कर सकते हैं चाहे सामने वाला नानू प्रयोग कर रहा हो या नहीं,  सिंगापुर की एक कंपनी जेनटे कम्यूनिकेशन ने इस एप के लिए फोन बनाने वाली देसी कंपनी इंटेक्स के साथ हाथ मिलाया है। इंटेक्स के जुलाई में आने वाले दो नए स्मार्टफोन में यह एप एंबेडेड किया होगा।
अगले पन्ने पर,  2जी पर भी करेगा काम...
 
 

नानू मेकर जेनटे कम्यूनिकेशन के सीईओ मार्टिन नायगेट ने बताया कि नानू रिंग टोन पर विज्ञापन से कमाई के मॉडल पर काम करेगा। फोन की रिंगटोन डायलर को एक विज्ञापन के रूप में सुनाई देती है। यह ऐसे एरिया में भी काम करेगा जहां 2G इंटरनेट कनेक्शन चलता है।

इस तरह यह देश के लाखों गांववासियों को भी जोड़ सकेगा। नानू को अभी तक भारत में 15 लाख लोग डाउनलोड कर चुके हैं। पूरी दुनिया में इसके 22 लाख यूजर्स हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें