Whatsapp में एक बग सामने आया है। इस कारण से करोड़ों यूजर्स के मोबाइल नंबर गूगल सर्च में रिवील हो गए हैं। इंडिपेंडेंट साइबर सिक्युरिटी रिसर्चर अतुल जयराम ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि इस बग के कारण 29,000 से 30,000 व्हाट्सएप यूजर्स के मोबाइल नंबर प्लेन टेक्स्ट फॉर्म में उपलब्ध है। इसे कोई भी इंटरनेट यूजर इस्तेमाल कर सकता है।
रिसर्चर ने स्पष्ट किया है कि इस बग के कारण अमेरिका, यूके और भारत के साथ-साथ लगभग सभी देशों के यूजर्स प्रभावित हुए हैं। जयराम ने अपने ब्लॉग में आगे लिखा है कि इस बग के कारण यूजर्स के डेटा ओपन वेब में उपलब्ध हो गए हैं न कि डार्क वेब में, जिसकी वजह से इसे एक्सेस करना काफी आसान है।
रिसर्चर ने अपने पोस्ट में कहा है कि Whatsapp के फीचर 'Click to Chat' के कारण यूजर्स के मोबाइल नंबर को खतरे में डाला जा रहा है। इस कारण से कोई भी सामान्य इंटरनेट यूजर भी व्हाट्सएप यूजर्स के मोबाइल नंबर को सर्च कर सकता है। Whatsapp की मालिकाना कंपनी फेसबुक ने स्पष्ट किया है कि ये कोई बड़ी बात नहीं है। गूगल सर्च में वही रिजल्ट्स हैं जिसे यूजर्स ने खुद पब्लिक करने के लिए सिलेक्ट किया है।