खबरों के अनुसार, अब टेलीकॉम कंपनियों को इस आदेश के नोटिफिकेशन के 60 दिनों के अंदर 30 दिन वाला प्रीपेड प्लान पेश करना होगा। वर्तमान में अधिकतर टेलीकॉम कंपनियां एक महीने के नाम पर 28 दिन की वैलिडिटी वाला प्रीपेड प्लान ही मुहैया कराती हैं।
इक्का-दुक्का प्लान में ही 30 दिन की वैलिडिटी होती है। ट्राई ने अपने आदेश में कहा है कि सभी टेलीकॉम कंपनियां 30 दिनों की वैधता वाले कम से कम एक प्लान वाउचर, एक विशेष टैरिफ वाउचर और एक कॉम्बो वाउचर अपने ग्राहकों के लिए पेश करेगा।