KOO के उपयोगकर्ताओं की संख्या 1 करोड़ हुई, अगले 1 साल में 10 करोड़ का लक्ष्य

गुरुवार, 26 अगस्त 2021 (15:09 IST)
प्रमुख बिंदु
नई दिल्ली। घरेलू माइक्रोब्लॉगिंग मंच कू के उपयोगकर्ताओं की संख्या 1 करोड़ से अधिक हो चुकी है और कंपनी ने अगले एक साल में 10 करोड़ उपयोगकर्ताओं तक पहुंचने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किया है। कू के सहसंस्थापक अप्रमेय राधाकृष्ण का मानना ​​​​है कि उपयोगकर्ता आधार में उल्लेखनीय बढ़ोतरी के बावजूद बाजार में मौजूद वृद्धि क्षमताओं के मुकाबले उसकी उपलब्धि अभी बेहद शुरुआती है, क्योंकि इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों में सिर्फ 2 प्रतिशत से भी कम लोग अपनी बात कहने के लिए माइक्रोब्लॉगिंग मंच का इस्तेमाल करते हैं।

ALSO READ: सरकार ने जारी किए नए ड्रोन नियम, अब आसानी से मिलेगी अनुमति
 
राधाकृष्ण ने बताया कि अगर आप केवल अंग्रेजी को देखें तो भारत में माइक्रोब्लॉगिंग 2 प्रतिशत से कम लोगों तक सीमित है। देश में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाली आबादी के 98 प्रतिशत को इसके बारे में पता नहीं है। यह वह बाजार है जिस पर कू की नजर है। ट्विटर की प्रतिस्पर्धी कू ने अपनी शुरुआत के 15-16 महीनों के भीतर 1 करोड़ उपयोगकर्ताओं के आंकड़े को पार किया। इसमें करीब 85 लाख डाउनलोड इस साल फरवरी से अब तक हुए हैं।

ALSO READ: ओडिशा में बंदर का पुलिसकर्मियों ने हिन्दू रीति-रिवाज से किया अंतिम संस्कार
 
उन्होंने कहा कि लगभग 70 करोड़ लोग आज इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं और उन सभी के पास (विभिन्न मुद्दों पर) एक विचार या राय है। उन्हें इस तथ्य से अवगत कराना कि कू मौजूद है और वे यहां कू पर आकर कह सकते हैं कि उनके मन में क्या है। आज हम बेहद शुरुआती अवस्था में हैं और हम कहीं अधिक बढ़ सकते हैं।

ALSO READ: तालिबान ने की टोलो न्यूज के पत्रकार की पिटाई, हत्या की बात झूठ
 
राधाकृष्ण और मयंक बिद्वतका द्वारा स्थापित कू की शुरुआत पिछले साल हुई थी। यह मंच हिन्दी, तेलुगु और बंगाली सहित कई भारतीय भाषाओं का समर्थन करता है। भारत में ट्विटर के साथ केंद्र सरकार के विवाद और घरेलू डिजिटल मंच की बढ़ती मांग के बीच कू की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी। भारत में केंद्रीय मंत्रियों और सरकारी विभागों द्वारा घरेलू माइक्रोब्लॉगिंग मंच का समर्थन करने के बाद पिछले कुछ महीनों में कू के उपयोगकर्ताओं की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई। राधाकृष्ण ने कहा कि उन्हें न तो मांग में कमी आने की उम्मीद है और न ही घरेलू माइक्रोब्लॉगिंग समाधान के लिए उत्साह के खत्म होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि स्थानीय कानूनों और नियमों का पालन करना उनके व्यवसाय मॉडल का अभिन्न अंग है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी