वन प्लस की ब्रिकी पर भारत में लगा बैन

बुधवार, 17 दिसंबर 2014 (15:14 IST)
नई दिल्ली। भारत में स्मार्टफोन कंपनी श्याओमी पर बैन लगाने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने एक और चाइनीज़ स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी 'वन प्लस' पर बैन लगा दिया है।
  
वन प्लस पर यह बैन माइक्रोमैक्स की अपील पर लगाया गया है। माइक्रोमैक्स ने वन प्लस पर साइनोज़ के साथ की गई अपनी डील के कॉपीराइट के उल्लघंन का आरोप लगाया है। माइक्रोमैक्स की इस अपील पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने भारत में वन प्लस की बिक्री, इंपोर्ट और मार्केटिंग पर बैन लगा दिया है।
 
दरअसल माइक्रोमैक्स जल्द ही साइनोजन ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित स्मार्टफोन की सीरीज़ भारत में लांच करने वाली है। इसके लिए माइक्रोमैक्स ने साइनोजन के साथ करार किया है।
 
माइक्रोमैक्स ने कहा कि हमने सायनोजेन के साथ एक करार किया है और वन प्लस उस करार का उल्लंघन करते हुए भारत में अवैध रूप से अपने फोन बेच रहा है। अगर वन प्लस के स्मार्टफोन की बिक्री पर रोक नहीं लगाई जाती तो माइक्रोमैक्स को काफी नुकसान हो सकता है।
  
वन प्लस ने अपना पक्ष रखते हुए कहा इस साल की शुरुआत में उसने साइनोजन के साथ एक कलैबरेशन अग्रीमेंट और ट्रेडमार्क लाइसेंस करार साइन किया है। इस करार के तहत वह दुनिया में कहीं भी साइनोजन के ट्रेडमार्क और सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकता है। साथ ही कंपनी ने यह भी कहा कि भारत में लॉन्च से 15 दिन पहले ही उसका यह करार खत्म हो गया था। दिल्ली हाईकोर्ट ने चायनीज कंपनी श्याओमी पर भी बैन लगा दिया था। हांलाकि अब कोर्ट ने श्याओमी को क्वालकॉम बेस्ड हैंडसेट 8 जनवरी तक के लिए राहत दी है। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें