आ रहा OnePlus 5, जानिए क्या है इसमें खास...

स्मार्टफोन की दुनिया में वन प्लस का यह मोबाइल खलबली मचाने के लिए तैयार है। 5th जनरेशन का यह मोबाइल 2 वैरिअंटस में लांच किया जा रहा है। आइए नजर डालते हैं इसकी खास बातों पर...  
 
आकर्षक आकार:  वनप्लस 5 दिखने में बेहद आकर्षक है। यह वन प्लस 3 टी की तुलना में ज्यादा पतला और हल्का है।
 
प्रोसेसर : वनप्लस 5 क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ लांच किया गया है। बाजार में कुछ ही मोबाइल्स का प्रोसेसर इतना तेज है। 
 
रैम : 6 जीबी रैम वाले वैरिएंट में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जबकि 8 जीबी वाले वैरिएंट में 28 जीबी स्टोरेज दिया गया है।
 
ड्यूल कैमरा : वनप्लस 5 कंपनी का पहला फोन है, जो ड्यूल कैमरा सेट-अप के साथ आ रहा है। 16 एमपी व 20 एमपी कैमरे के साथ आ रहे इस फोन को कैमरे के लिहाज से भी बेहतरीन माना जा रहा है।
 
टेक्नोलॉजी : टेक्नोलॉजी के मामले में भी यह मोबाइल बेहद मजबूत है। यह ऑक्सिजन 4.5 बेज्ड और ऐंड्रॉयड 7.1.1 नौगट पावर्ड इसी साल के अंत तक इसे एंड्रॉइड ओ में भी इसे अपडेट किया जा सकेगा। 
चित्र सौजन्य : ट्व‍िटर

वेबदुनिया पर पढ़ें