भारत में ऑनलाइन होटल बुकिंग लोगों का पसंदीदा

बुधवार, 15 अप्रैल 2015 (17:31 IST)
पिछले कुछ सालों से इंटरनेट पर लोगों का खूब रुझान बढ़ा है। किसी चीज की खरीदारी हो या किसी संबंध में जानकारी लेना लोग इंटरनेट की ओर रुख करते हैं। इंटरनेट के आने से होटल इंडस्ट्री को भी खूब बूम मिला है।
लोग अब अपना टूर एंड ट्रेवल का प्लान इंटरनेट में जानकारी हासिल करके ही बनाते हैं और घर बैठे ही होटल बुक कर देते हैं। भारत में होटल बिजनेस पिछले सालों में खूब बढ़ा है और आशा की जा रही है। ऑनलाइन होटल बुकिंग का बिजनेस 2016 तक 1.8 बिलियन डॉलर(11000 करोड़) को हो जाएगा। गूगल के मुताबिक भारत में अभी ऑनलाइन होटल बुकिंग का बिजेनेस 0.8 बिलियन डॉलर है।   
 
लोगों के मुताबिक वे इस तरह से होटल बुकिंग को ज्यादा बढ़िया मानते हैं क्योंकि साइट्स में होटल की हर सुख-सुविधा के बारे में विस्तार से बताया जाता है जिससे की लोग अपना मनचाहा होटल चुन लेते हैं और किसी प्रकार की कोई परेशानी भी नहीं होती।   
 
गूगल के मुताबिक 35 से 44 के उम्र के यूजर ज्यादातर अपनी ट्रिप के लिए होटल बुक करने के लिए इंटरनेट का सहारा लेते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें