Open AI ने लॉन्च किया ChatGPT का नया वर्जन GPT-4, जानिए क्या है खास

बुधवार, 15 मार्च 2023 (14:44 IST)
-अदिति गहलोत
सेन फ्रांसिस्को। ChatGPT को बनाने वाली कंपनी OpenAI ने कहा कि GPT-4 का मॉडल अब पहले से ज्यादा क्रिएटिव और कोलेबोरेटिव है। उनका कहना है कि यह कठिन समस्याओं को पहले के वर्जन के मुकाबले और अधिक एक्यूरेसी के साथ हल कर सकेगा।   
 
GPT-4 अब क्रिएटिव और टेक्निकल राइटिंग टास्क जैसे गीत की रचना, स्क्रीनप्ले लिखना या किसी की लिखने की शैली को सीखना आदि टास्क को यूजर्स के साथ जनरेट और संपादित कर सकता है। GPT-4 ने ChatGPT को एडवांस्ड रिजनिंग क्षमता में पीछे छोड़ दिया है। ChatGPT-4 इमेज, डाइग्राम और स्क्रीनशॉट्स को पढ़ सकता है।
 
GPT-4 के बारे में बाताते हुए OpenAI के सीईओ सैम अल्टमैन ने कहा कि इस मोडल में अभी भी कुछ कमियां है, लिमिटेशंस है। GPT-4 के लिए युजर्स को फिडबैक देने की छुट है जिससे मोडल में जरूरी खामियां सुधारी जा सके।   
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक OpenAI ने यह भी कहा‍ कि वह उनकी पार्टनर कंपनी 'Be My Eyes' के साथ मिलकर नए एड्वांसमेंट्स पर काम कर रही है। 
 
ChatGPT के निर्माता सैम अल्टमेन ने कहा कि GPT-4 पहले के मुकाबले सुरक्षित और उपयोगी रिस्पॉन्स देगा। उन्होंने कहा कि हमने GPT-4 के निर्माण में 6 महिनों से लगा‍तार काम कर रहे है। GPT-4 82 प्रतिशत बिना अनुमति वाले कंटेंट की रिक्वेस्ट पर रिस्पोंड करेगा और 40 प्रतिशत और भी ज्यादा तथ्यपूर्ण जवाब देगा। कंपनी ने 50 एक्सपर्ट्स की टीम के साथ जल्द प्रतिक्रिया मिलने के साथ AI सुरक्षा और सिक्योरिटि पर भी काम किया है। 
 
कंपनी ने बताया कि GPT-4 को ह्युमन फीडबैक की ट्रेनिंग दि गई है। इस लैंग्वेज मोडल में और भी ज्यादा ह्युमन फिडबैक डाले गए है। ChatGPT के युजर्स द्वारा उसमें सुधार की गुंजाइश के आधार पर GPT-4 के व्यवहार को सुधारा गया है। ChatGPT की तरह की इस वर्जन में भी युजर एक्सपिरियंस के आधार पर लगातार सुधार किए जाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस लैंग्वेज मोडल का इस्तेमाल कर सकेंगे। 
 
GPT-4 14 मार्च से युजर्स के लिए उपलब्ध है। GPT-4 को ChatGPT Plus के पैड युजर्स इस्तेमाल कर पाएंगे। वहीं डेवलपर्स को API के एक्सेस के लिए वेटलिस्ट में साइन अप करना होगा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी