पैन कार्ड बनवा रहे हैं तो आपके लिए महत्वपूर्ण खबर

बुधवार, 3 जून 2015 (14:35 IST)
हर प्रकार की वित्तीय गतिविधियों के लिए जरुरी पैन कार्ड रखना अब लगभग अनिवार्य कर दिया गया है। अगर आप पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपके लिए यह जरूरी खबर है। सरकार द्वारा सर्विस टैक्स की दर बढ़ाने का असर अब पैन कार्ड बनवाने पर भी होगा। सरकार ने सर्विस टैक्स की दर 12.36 से 14 फीसदी कर दी है। 

इसका असर अब पैन कार्ड की फीस पर भी पड़ रहा है। एक जून से बढ़े हुए सर्विस टैक्स को लागू कर दिया गया है।  गौरतलब है कि अस्पताल, होटल, मोबाइल, बिल और बच्चों की पढ़ाई पर सर्विस टैक्स का असर पड़ा है। अब आपका पैन कार्ड भी बढ़े हुए सर्विस टैक्स के कारण एक रुपए महंगा हो गया है। 
 
 
अभी तक आयकर विभाग के जरिए बनने वाला पैन कार्ड महज 105 रुपए में बन जाता था, लेकिन अब आपको बढ़े हुए सर्विस टैक्स के कारण 106 रुपए अदा करने होंगे। वहीं उस नए पैन कार्ड का भी खर्चा बढ़ चुका है जिसे देश के बाहर भेजा जा सकता था। अब इस पर भी आपको 14 अतिरिक्त रुपए देने होंगे। यानी अभी तक जिसके लिए हम 971 रुपए अदा करते थे उस अब आपको  985 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें