पैन कार्ड (PAN CARD) बनवाने के लिए अब आपको अपने पिता का नाम देना अनिवार्य नहीं होगा। नए नियमों के तहत आवेदन में आवेदक के पिता-माता के अलग होने की स्थिति में पिता का नाम देने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। आवेदक के माता के सिंगल पैरेंट होने की स्थिति में पैन कार्ड के लिए आवेदन करते समय उन्हें पिता का नाम देना अनिवार्य नहीं होगा। इससे पैन कार्ड बनवाने वाले लोगों को काफी सुविधा मिल सकेगी। नोटिफिकेशन में पैन कार्ड बनवाने के नियमों में बदलाव करते हुए नए नियम की जानकारी दी गई है।
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) उन ग्राहकों की नेट बैंकिंग सेवा बंद कर देगी, जिन्होंने अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं करवाया है। यह सेवा बैंक द्वारा 1 दिसंबर से बंद कर दी जाएगी। देश के सबसे बड़े बैंक ने अपने ग्राहकों से 30 नवंबर तक मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाने के लिए कहा था।
SBI मोबाइल बेस्ट डिजिटल ऐप एसबीआई बडी (SBI Buddy) 1 दिसंबर से बंद करने जा रहा है। अगर आपने इस ऐप में कोई धनराशि छोड़ी हुई है तो उसे तुरंत निकाल लें। एसबीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है। बैंक ने अब अपना योनो ऐप लांच कर दिया है। इस ऐप में ही लोगों को अब वॉलेट की सुविधा दी जा रही है।