अब आपको अपना पैन कार्ड (PAN card) बनाने के लिए ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा। आयकर विभाग (Income Tax Department) एक नई सर्विस शुरू करने जा रहा है, जिसमें चंद सेकंड्स में ही आपका पैन कार्ड (PAN card) आपके हाथों में होगा। खबरों के अनुसार अगले कुछ हफ्तों में यह सर्विस शुरू हो सकती है।
डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए, आयकर (आई-टी) विभाग स्थायी खाता संख्या (PAN) को तुरंत ऑनलाइन जारी करने के लिए एक सुविधा शुरू करने के लिए तैयार कर रहा है। इससे (PAN) बनाने की लंबी प्रक्रिया से छुट्टी मिल जाएगी। इस प्रोसेसे प्रक्रिया PAN card बनाने में आधार कार्ड (Aadhaar card) में दी गई जानकारी का प्रयोग किया जाएगा।
चूंकि आधार (Aadhaar) में दिए गए डेटा जैसे पता, पिता का नाम और जन्मतिथि ऑनलाइन एक्सेस कर किया जाएगा, इसलिए PAN card बनवाने के लिए कुछ बुनियादी जानकारी के अलावा किसी भी दस्तावेज को अपलोड करने की कोई जरूरत नहीं होगी। E-PAN की यह सुविधा बिलकुल मुफ्त होगी।