पासपोर्ट से जुड़ी महत्वपूर्ण खबर

बुधवार, 25 नवंबर 2015 (21:14 IST)
नई दिल्ली। सरकार के निर्देशानुसार भारतीय नागरिकों के हस्त-लिखित पासपोर्ट बुधवार से वैध नहीं माने जाएंगे। सरकार ने हस्त-लिखित पासपोर्ट रखने वाले लोगों से 24 नवंबर तक मशीन से पढ़े जा सकने योग्य (मशीन-रीडेबल) करवाने को कहा जिसमें बार कोड हो।
सरकार ने अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) की सिफारिशों के अनुरूप हाथ से लिखे पासपोर्ट की मान्यता समाप्त करने का फैसला किया था। एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि बुधवार से विदेशों में यात्रा के लिए हस्त-लिखित पासपोर्ट अवैध हो गए। मशीन-रीडेबल पासपोर्ट में छेड़छाड़ का खतरा नहीं होता है। हाथ से लिखे पासपोर्ट 2001 से पहले जारी किए जाते थे। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें