इस फीचर से जरिए अब छोटी मुल्यों के UPI ट्रांजेक्शंस और भी तेज कर सकेंगे। इतना ही नहीं इस फीचर के जरिए अब छोटी मुल्यों के ट्रांजेक्शंस सरल हो जाएंगे एवं इससे युजर की बैंक पासबुक में 5 से 100 रुपए के छोटे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन्स का रिकॉर्ड दर्ज नहीं होगा। अक्सर हमारी पासबुक रोजमर्रा के छोटे-छोटे ट्रांजेक्शन करने पर भर जाती है और नई पासबुक जारी करनी पड़ती है। इस फीचर के आने से ट्रांजेक्शन का रिकॉर्ड बैंक पासबुक की बजाय केवल पेटीएम बेलेंस और हिस्ट्री सेक्शन में ही दिखेगा। इस फीचर के जरिए कंपनी ट्रांजेक्शन फेल होने जैसी समस्याओं को भी कम करना चाहती है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग Paytm से जुड़ सकें।
Paytm के अनुसार वह एकलौता ऐसा 'मनी ट्रांसफरींग ऐप' है जिसने UPI LITE को लॉन्च किया है। इस UPI LITE वॉलेट को एक बार भरने के बाद यूजर लगभग 200 रुपए तक का 'इंस्टेंट ट्रांजेक्शन' कर सकेंगे। इस वॉलेट को 2000 रुपए की लिमिट में दो बार भरा जा सकता है यानी कुल 4000 रुपए की अधिकतम सीमा तक रोजाना इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे।
इस फीचर के जरिए अब चंद सेकंड्स में ही बिना बैंक की मध्यस्थता के छोटे मुल्यों के ट्रांजेक्शन किए जा सकते हैं। कंपनी के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने अपने ट्विटर हेंडल के जरिए इस नए फीचर के लॉन्च की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि 'मुझे NPCI के साथ इस फीचर को लॉन्च करते हुए बहुत गर्व हो रहा है, ऑनलाइन पेमेंट में हमारा नवीनतम योगदान है जिससे ट्रांजेक्शन कभी विफल नहीं होता है। Edited By : Sudhir Sharma