मेटा प्लेटफॉर्म इंक (Meta Platform Inc.) ने शुक्रवार को मेटा प्रोडक्ट्स के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैंग्वेज मॉडल 'LLaMA' के लॉन्च की घोषणा की है। चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर मार्क जूकरबर्ग ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बड़े लैंग्वेज मॉडल के बारे में कहा कि यह मॉडल बाकी लैंग्वेज मॉडल जैसे OpenAI का ChatGPT और माइक्रोसॉफ्ट के BING और गूगल के आने वाले मॉडल BARD से अलग हैं।
LLaMA की खूबियों के बारे में उन्होंने जानकारी दी कि यह मॉडल टेक्स्ट जनरेट कर सकता है। संवाद, लिखित मटेरियल या डॉक्यूमेंट्स को संक्षिप्त कर सकता है। गणित की जटिल समस्याओं को हल कर सकता है एवं प्रोटीन के स्ट्रक्चर को भी प्रेडिक्ट कर सकता है। मेटा इस नए 'ओपन मॉडल ऑफ रिसर्च' को AI रिसर्च समुदाय के लिए उपलब्ध करवाएगा।