Paytm यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, लांच किया नया फीचर

बुधवार, 2 फ़रवरी 2022 (16:29 IST)
पेटीएम (Paytm) अपने यूजर्स के लिए नई सुविधाएं लगातार देता रहता है। अब Paytm ने अपने ग्राहकों को खुश करते हुए हाल ही में 'टैप टू पे' (Tap to Pay) फीचर लांच करने का ऐलान किया है।
 
जो यूजर्स को पीओएस मशीन पर अपने फोन को टैप करके ट्रांजेक्शन पूरा करने की अनुमति देता है। अब आप बिना Paytm ऐप ओपन किए तुरंत ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। Paytm सर्विस जो NFC के जरिए पेमेंट करती है वो बिना इंटरनेट सेवा के भी काम करती है।
 
यह फीचर अभी सिर्फ Android यूजर्स के लिए उपलब्ध है। आईओएस यूजर्स फिलहाल इस फीचर का लाभ अभी नहीं उठा सकते हैं, क्योंकि आईफोन यूजर्स के लिए एनएफसी समर्थित 'टैप टू पे' सुविधा केवल ऐप्पल पे के माध्यम से उपलब्ध है, जो वर्तमान में भारत में उपलब्ध नहीं है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी