'पॉकेमोन गो' से मुकाबला करेगा 'पॉके हंट'

सोमवार, 25 जुलाई 2016 (19:44 IST)
नई दिल्ली। 'पॉकेमोन गो' के जादू को एक कदम आगे बढ़ाते हुए दिल्ली में पॉकेमोन वॉक का आयोजन किया गया। इस वॉक में 'ट्रेनर्स' ने इन डिजिटल जीवों को निशाना बनाकर 'मॉन्सटर' की अपनी पोटली में डाल लिया। वॉक का आयोजन गैरलाभकारी संगठन 'परफॉर्मर्स कंसोर्टियम' ने रविवार शाम 5 बजे इंडिया गेट पर किया। यह देर शाम 7 बजकर 45 मिनट तक चला।
संगठन के सह-संस्थापक मनु कामथ ने बताया कि इंडिया गेट के आसपास के इलाके में कई पॉके स्टॉप बनाए गए थे, जहां से लोग जितने चाहें उतने पॉके बॉल इकट्ठे कर सकते थे। इसके बाद हमने उसे उच्च न्यायालय और राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्राहलय से जाकिर हुसैन मार्ग होते हुए पंडारा रोड पर जोड़ा और अंत में इसका समापन खान मार्केट में 'पॉकेजिम' पर हुआ। वास्तविक रियलटी गेम 'पॉकेमोन गो' सबसे पहले अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में लॉन्च किया गया था और अब यह 30 से अधिक देशों में उपलब्ध है।
 
हालांकि भारत में यह अभी आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन भारत में इसका खुमार अभी से गेम प्रशंसकों पर चढ़ गया है और वे इसे एंड्रायड एप्लीकेशन पैकेज (एपीके) के जरिए डॉउनलोड करके खेल रहे हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें