परेशानी से मुक्ति, पासपोर्ट मित्र बनवाएगा आपका पासपोर्ट...

बुधवार, 27 मई 2015 (13:23 IST)
भोपाल। विदेश यात्रा के पहले पासपोर्ट बनवाने की दिक्कतों को समाप्त करने के लिए विदेश मंत्रालय अब पासपोर्ट मित्र बनवाएगा। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस बारे में घोषणा की है।

भोपाल में मंगलवार को पासपोर्ट भवन के शिलान्यास के दौरान स्वराज ने कहा कि भोपाल देश का पहला पासपोर्ट केंद्र है जहां आवेदन के एक दिन बाद ही आवेदकों को बुलावा आ जाता है। लोगों की मांग पर इसे तीन दिन किया गया है। उन्होंने इस मौके पर इंदौर में भी पासपोर्ट कार्यालय खोले जाने की जानकारी दी।
 
पासपोर्ट बनवाने के लिए अपनाएं ये आसान स्टेप
 
 
उन्होंने बताया कि पिछले एक साल में देश में 99  लाख 6 हजार पासपोर्ट जारी किए गए। पासपोर्ट की संख्या में 17 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि भारत के दूसरे देशों से संबंध बढ़ते जा रहे हैं। दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ रहा है।
अगले पन्ने पर, ऐसे बनेंगे पासपोर्ट मित्र...
 

 
विदेश मंत्री ने बताया कि युवाओं के लिए पासपोर्ट कार्यालय में छ: महीने की इंटर्नशिप दी जाएगी। लोगों की सहूलियत के लिए पासपोर्ट मित्र बनाये जाएंगे। एक साल पहले पासपोर्ट बनने में त्राहि-त्राहि मचती थी। पांच लाख पासपोर्ट पुस्तिकाओं की कमी थी।


पासपोर्ट पुस्तिका का ऑर्डर ही नहीं दिया गया था। यह काम 15 दिन में पूरा किया गया। अब एक करोड़ पुस्तिका रिजर्व में रखी जाती हैं। अपॉइंटमेंट साइकिल कम करके भोपाल में 48  से 7 दिन में लाया गया और अब एक दिन पर आ गया।
 
मुख्य पासपोर्ट अधिकारी मुक्तेश कुमार परदेशी ने बताया कि 1978 से पहले मध्यप्रदेश में पासपोर्ट कार्यालय नहीं था और लखनऊ से काम होता था। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने विदेश मंत्री रहने के दौरान पहला पासपोर्ट कार्यालय मध्यप्रदेश को दिया। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें