PUBG गेम लवर्स को बड़ा झटका, हमेशा के लिए बंद हो रहा है गेम

गुरुवार, 1 अप्रैल 2021 (17:25 IST)
PUBG खेलने वालों के लिए बुरी खबर है। खबरों के अनुसार PUBG Lite के नाम से पुकारे जाने वाले बैटल रॉयल गेम (Battle Royale Games) का लो-एंड वर्जन 29 अप्रैल को आधिकारिक तौर पर बंद हो रहा है।
 
पबजी लाइट को 2019 में एंट्री-लेवल मोबाइल डिवाइसों के लिए लांच किया था। केंद्र सरकार ने पिछले साल पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट दोनों पर प्रतिबंध लगा दिया था। डेपलपर्स क्राफ्टन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक मैसेज के जरिए पबजी लाइट के बंद होने की जानकारी दी है।
ALSO READ: Kia की नई Electric Car EV6, फुल चार्ज पर चलेगी 510 किलोमीटर, जानिए फीचर्स और कीमत
कंपनी ने कहा कि 'हम पबजी लाइट प्रशंसकों की बहुतायत संख्या से प्राप्त समर्थन और उनके जुनून के लिए बेहद आभारी हैं। हम उम्मीद करते हैं कि कोविड-19 महामारी की मुश्किल घड़ी में पबजी लाइट हमारे प्रशंसकों को सुरक्षित रहने का एक मजेदार तरीका प्रदान किया है। 
 
दुर्भाग्य से हमने काफी सोच-विचार करने के बाद सर्विस को बंद करने का मुश्किल फैसला लिया है और अब हमारा सफर यहीं समाप्त होता है। हमें आपको यह सूचित करते हुए खेद है कि 29 अप्रैल से पबजी लाइट की सेवाएं बंद हो रही हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी