Samsung का Galaxy S22 हैंडसेट एक फ्लैगशिप प्रीमियम स्मार्टफोन है। इसकी कीमत करीब 57,999 रुपए है। इतना महंगा होने के बाद भी यह हैकर्स के निशाने पर आ गया। सैमसंग के इस फोन को हैकर्स ने मात्र 55 सेकंड्स में हैक कर लिया।
पेंटेस्ट लिमिटेड की रिसर्च टीम ने सैमसंग गैलेक्सी एस22 पर एक सफल इंप्रोपर इनपुट वैलिडेशन अटैक के तहत जीरो-डे बग प्लांट कर दिया। Pwn2Own हैकिंग कॉन्टैस्ट में उन्हें 25,000 डॉलर यानी लभगभ 20,66,863 रुपए का इनाम मिला। 6 से 8 दिसंबर तक चले इस इवेंट में गैलेक्सी एस22 स्मार्टफोन को चार बार हैक किया गया।
Pwn2Own हैकिंग प्रतियोगिता में 14 देशों से कुल 26 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था। ब्लीपिंग कंप्यूटर की रिपोर्ट के मुताबिक Pwn2Own, टोरंटो के पहले दिन STAR लैब्स टीम और चिम नाम के रिसर्चर ने गैलेक्सी S22 को टारगेट करते हुए सफल अटैक किया।