झांसी। रेलवे प्रशासन यूटीएस एप तैयार कर रहा है जिससे यात्रियों को घर बैठे जनरल टिकट बुक कराने की सुविधा मिलेगी। झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यह सुविधा शीघ्र ही शुरू होगी और इससे रेलयात्रियों की सबसे बड़ी परेशानी दूर हो जाएगी। रेलयात्री अब जनरल टिकट के लिए काउंटरों पर भीड़ में खड़े रहने की जरूरत नहीं होगी और घर बैठे भी टिकट बुक करा सकेंगे।