मुंबई। सरकारी बैंकों में 2.11 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डालने की घोषणा के बाद बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ऐतिहासिक रिकॉर्ड उच्च स्तर पर खुले हैं। सेंसेक्स जहां पहली बार 33,000 अंक के आंकड़े को पार कर गया वहीं निफ्टी भी 10,340 अंक के अब तक के उच्च स्तर पर पहुंच गया।
बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 509.99 अंक यानी 1.56% के उछाल के साथ 33,117.33 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर खुला। इससे पहले 17 अक्तूबर को दिन में कारोबार के दौरान यह 32,699.86 अंक के उच्च स्तर पर गया था।
पिछले दो सत्र के कारोबार में सेंसेक्स में 224.41 अंक की बढ़त देखी गई है।
इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित निफ्टी 132.85 अंक यानी 1.30% चढ़कर 10,340.55 अंक के नए उच्च स्तर पर खुला है। इससे पहले वह 17 अक्तूबर को दिन में कारोबार के दौरान यह 10,251.85 अंक के उच्च स्तर पर पहुंचा था।
इस तेजी के दौरान भारतीय स्टेट बैंक का शेयर 19.47% चढ़ गया। वहीं निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर में आठ प्रतिशत की बढ़त देखी गई। बुनियादी ढांचा क्षेत्र से जुड़ी एलएंडटी, एनएचपीसी, एचसीसी एनसीसी जैसे कंपनियों के शेयर में तेजी देखी गई। (भाषा)