रेल टिकट कन्फर्म के लिए अब नहीं होना पड़ेगा परेशान

मंगलवार, 9 सितम्बर 2014 (10:41 IST)
‍ ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक कराने पर सभी टिकट रिजर्व होने पर आपको वेटिंग लिस्ट का सहारा लेना पड़ता है।  उसमें भी कोई पता नहीं कि टिकट कन्फर्म होगा कि नहीं। आप ट्रेन के छूटने के तीन घंटे पहले तक इंतजार करते हैं, लेकिन अब ऐसी परेशानी आपको नहीं होगी।

एक वेबसाइट ने इस परेशानी का हल ढूंढ लिया है। यह वेट लिस्ट के टिकटों के बारे में बता सकता है कि वे कन्फर्म होंगी कि नहीं।

यह वेटिंग लिस्ट के बारे में भी आपको बताएगी। यह वेबसाइट आपको मेल करके सूचित कर देगी कि वेट लिस्ट टिकट के कन्फर्म होने की संभावना कितनी है और कन्फर्म होने पर आपको सूचना भी देगी। इसका मोबाइल एप भी डाउनलोड कर जानकारी हासिल की जा सकती है।

रेलवे के अनुसार इस एप को दो इंजीनियरों दिनेश और श्रीपद ने मिलकर बनाया है। उन्होंने कई तरह के एप बनाए और अंत में टिकट कन्फर्मेशन के बारे में बताने वाले इस एप को बनाने में सफल रहे।
वेबदुनिया हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें। ख़बरें पढ़ने और राय देने के लिए हमारे फेसबुक पन्ने और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें