मुंबई। कोरोना वायरस के संकट की चुनौतियों से निपटने में सामाजिक योगदान में सहयोग कर रहे
मुकेश अंबानी ने अब समूह की दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो फोन ग्राहकों को 10 गुना लाभ देने का ऐलान किया है।
कॉलिंग और 100 एसएमएस फ्री देगा।
इस दौरान वेलिडिटी खत्म होने के बाद भी इनकमिंग चलता रहेगा। जियो उपभोक्ता बहुत बड़ी संख्या में ऑनलाइन रिचार्ज करते हैं। साथ ही अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के फोन भी ऑनलाइन ही चार्ज करते हैं।
जो लोग जियो स्टोर या खुदरा स्टोर के माध्यम से रिचार्ज करते हैं और लॉकडाउन के चलते जिन्हें परेशानी आ रही है, उनके लिए जियो रिचार्ज के वैकल्पिक उपाय लाया है, जैसे कि यूपीआई, एटीएम, एसएमएस, कॉल आदि लाया है।