जियो का सर्वाधिक बिक्री वाला 399 रुपए का प्लान अब 100 रुपए की तत्काल छूट के साथ सिर्फ 299 रुपए पर उपलब्ध है। यह 100 रुपए इंस्टेंट छूट में 2 कम्पोनेंट शामिल हैं- जियो प्रीपेड उपयोगकर्ताओं के लिए 50 रुपए की तत्काल छूट, जिनके पास जियो से 50 रुपए कैशबैक वाउचर हैं, जो माईजियो एप के माध्यम से रिचार्जिंग करते हैं।