भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 2018 में रिलायंस जियो की 4जी डाउनलोड स्पीड करीब 8 प्रतिशत घटने के बावजूद 18.7 मेगाबाइट प्रति सेंकड (एमबीपीएस) रही जो अन्य दूरसंचार कंपनियों के मुकाबले काफी अधिक है। जियो नेटवर्क की औसतन डाउनलोड स्पीड नवंबर माह में 20.3 एमबीपीएस थी।
डाउनलोड स्पीड वीडियो, ई मेल और इंटरनेट के इस्तेमाल के दौरान महत्वपूर्ण रहती है। अपलोड स्पीड के मामले में वोडाफोन के प्रदर्शन में लगातार सुधार रहा। यह नवंबर के 4.9 एमबीपीएस से बढकर 5.1 एमबीपीएस हो गया। जियो की अपलोड स्पीड इस दौरान 4.5 एमबीपीएस की तुलना में मामूली गिरकर 4.3 रही। (वार्ता)