4G डाउनलोड स्पीड में Jio फिर टॉप पर, Airtel, Vi ने अक्टूबर में कम किया अंतर

बुधवार, 17 नवंबर 2021 (16:26 IST)
नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने अक्टूबर में 4जी सेवा प्रदाताओं के बीच उच्चतम औसत डाटा डाउनलोड गति 21.9 मेगाबाइट प्रति सेकंड के साथ अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा प्रकाशित ताजा आंकड़ों के मुताबिक यह जानकारी सामने आई है।
 
हालांकि भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया नेटवर्क लगातार डेटा डाउनलोड गति में वृद्धि दर्ज कर रहे हैं जिससे जियो नेटवर्क के साथ उसका अंतर कम हो गया है। 4 जी डेटा डाउनलोड गति में मामूली गिरावट के बाद अक्टूबर में जियो नेटवर्क ने जून में दर्ज की गई 21.9 एमबीपीएस की गति के स्तर को फिर से हासिल कर लिया जबकि एयरटेल और वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) ने डेटा डाउनलोड गति में लगभग ढाई गुना वृद्धि दर्ज किया।
 
एयरटेल की 4जी डेटा डाउनलोड गति अक्टूबर में बढ़कर 13.2 एमबीपीएस हो गई, जो जून में 5 एमबीपीएस थी और वीआईएल की 4जी स्पीड 5 महीनों के दौरान 6.5 एमबीपीएस से बढ़कर 15.6 एमबीपीएस हो गई। वीआईएल ने अक्टूबर में 4G डेटा अपलोड गति के मामले में अपना अग्रिम स्थान बनाए रखा।

कंपनी के नेटवर्क ने 7.6 एमबीपीएस की अपलोड गति दर्ज की, जो पिछले 5 महीनों में सबसे ज्यादा है। इसी तरह एयरटेल और जियो नेटवर्क ने भी अक्टूबर में अपनी 5 महीने की उच्चतम क्रमश: 5.2 एमबीपीएस और 6.4 एमबीपीएस 4जी डेटा अपलोड गति दर्ज की।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी