ब्लैकबेरी को खरीद सकती है माइक्रोसॉफ्ट!

शनिवार, 23 मई 2015 (15:14 IST)
कैनेडियन जाइन्ट ब्लैकबेरी के अधिग्रहण की खबरें फिर आ रही हैं।  पिछले दिसंबर 2014 और फरवरी 2015 में मुनाफे में रहने के बावजूद कंपनी के बिकने की खबरें जोरों पर हैं। डिजी टाइम की रिपोर्ट के अनुसार ब्लैकबेरी का अधिग्रहण करने वाली कंपनियों की लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट का नाम सबसे ऊपर है। 
श्याओमी, लेनोवो, हुआई और कई चाइनीज कंपनियां शामिल है। खबरों के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट ने इंवेस्टमेंट कंपनियों से ब्लैकबेरी के अधिग्रहण को लेकर अपने मौके और उससे जुड़ी जानकारी जुटाने को कहा है।

कैनेडियन कंपनी ब्लैकबेरी अपने स्मार्टफोन और अपने बीबीएम सॉफ्टवेयर के लिए जानी जाती है, जो माइक्रोसॉ़फ्ट के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। इसके साथ ही ब्लैकबेरी के पास कई आईओवी के पेटेंट हैं। ब्लैकबेरी को चाइनीज कंपनी श्याओमी भी खरीदना चाहती है, लेकिन चाइनीज कंपनियों के लिए ये डील पेटेंट राइट्स को लेकर थोड़ी मुश्किल हो सकती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें