सैमसंग ने पेश किया गैलेक्सी एप

गुरुवार, 20 अक्टूबर 2016 (22:46 IST)
लखनऊ। सैमसंग इंडिया ने सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल उपकरणों के भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए विशेष रूप से तैयार एप्लीकेशन ‘माई गैलेक्सी एप’ का नया संस्करण पेश किया। सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष असीम वारसी ने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘माई गैलेक्सी एप’ का नया संस्करण पेश करते हुए कहा कि अपने पूर्व संस्करण की तुलना में, नई एप्लीकेशन में उपयोगकर्ता को एक अनूठा आल-इन-वन अनुभव मिलेगा।
उन्होंने बताया कि नई माई गैलेक्सी एप्लीकेशन में आसान उपयोग के लिए इसे केवल एक पृष्ठ के सहज डिज़ाइन में उपलब्ध कराया गया है। यह एप्लीकेशन वीडियो, म्यूजि़क तथा गेमिंग के साथ मनोरंजन का विस्तार करती है। यह अनेक सेवाओं तक तेजी से पहुंचाने में मदद करती है।
 
वारसी ने बताया कि नई एप्लीकेशन उपभोक्ताओं को एक ही स्थान पर उनकी सभी आवश्यकताओं के लिए सुविधा उपलब्ध कराती है। उपयोगकर्ता अब एक साथ कई एप्लीकेशंस का कार्य इससे कर सकते हैं जिससे मेमोरी की समस्या और अनेक लॉग-इन करने की प्रक्रिया में कमी आती है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें