SBI अपने ग्राहकों के लिए लाया खास ऑफर, फ्री मिलेगा पेट्रोल, ऐसे उठाएं फायदा

गुरुवार, 6 दिसंबर 2018 (15:50 IST)
भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों के लिए इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन के साथ जबर्दस्त ऑफर निकाला है। इस ऑफर के तहत 5 लीटर तक फ्री पेट्रोल मिल सकता है।
 
बैंक ने यह ऑफर 15 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। इस ऑफर का लाभ लेने लेने के लिए आपको BHIM SBI Pay ऐप का प्रयोग करना होगा। 
 
इस तरह मिलेगा आपको फायदा
ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको इंडियन ऑईल के पंप से ही पेट्रोल या डीजल लेना होगा।
न्यूनतम 100 रुपए का पेट्रोल या डीजल खरीदना आवश्यक है।
इसका भुगतान आपको BHIM SBI Pay से करना होगा। आपको पेमेंट का रेफरेंस नंबर मिलेगा।
आपको 12 डिजिट का रेफरेंस नंबर 9222222084 पर भेजना होगा। 
 

Fuel up with BHIM SBI Pay at any Indian Oil Retail outlet and get up to 5 litres of petrol absolutely free! Offer extended until 15th Dec 2018. For more details, visit: https://t.co/SItjGjVIxN Download now: https://t.co/1ho06MbWn9#IndianOil #NPCI #Offer #Deal #Fuel #Petrol pic.twitter.com/yBixwxYLZH

— State Bank of India (@TheOfficialSBI) December 4, 2018
10 हजार ग्राहकों को मिलेगा फायदा : 10 हजार ग्राहकों को 50, 100, 150 और 200 रुपए का कैशबैक मिलेगा। ‍इसका उपयोग आप पेट्रोल खरीदने में कर सकते हैं। एक मोबाइल नंबर पर अधिकतम दो बार इस ऑफर का लाभ लिया जा सकता है। ऑफर का लाभ उन्हीं लोगों को मिलेगा जिनका कोड लकी ड्रॉ में निकलेगा। ऑफर की अधिक जानकारी आप अधिकृत वेबसाइट से ले सकते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी