इसे लेकर एसबीआई ने एक ट्वीट के जरिए भी अपने ग्राहकों को अलर्ट किया। हालांकि एसबीआई ने कहा कि वह अपने उन वेतनभोगी ग्राहकों को राहत देने के लिए योनो के माध्यम से एक प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन लोन की पेशकश शुरू करने की प्रक्रिया में है। कोरोना वायरस महामारी से पैदा हुए संकट के चलते जो ग्राहक नकदी समस्या से जूझ रहे हैं, उनके लिए यह सुविधा शुरू करने पर काम चल रहा है।
योनो यानी 'यू ओनली नीड वन', एसबीआई का एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है। इसके जरिए एसबीआई अपने ग्राहकों को बैंकिंग, खरीदारी जीवनशैली और निवेश की जरूरतों के लिए एक ही जगह समाधान प्रदान करता है। एप की शुरुआत एसबीआई ने 2017 के नवंबर में की थी।