उंगली को फोन बनाकर कर सकेंगे बात

सोमवार, 12 सितम्बर 2016 (16:07 IST)
सोल। महानगरों से लेकर छोटे शहरों तक हर उम्र के लोगों को कान में ईयरफोन या हेडफोन लगाकर घूमते हुए देखा जा सकता है लेकिन जल्द ही यह बीते दिनों की बात हो सकती है। ऐसा एक नए स्मार्टवॉच स्ट्रैप की मदद से संभव है, जब आप कान में अपनी अंगुली लगाकर फोन पर बात कर पाने में सक्षम होंगे
एक कोरियाई कंपनी ने एसजीएनएल स्मार्ट स्ट्रैप का विकास किया है, जिसे मौजूदा स्मार्टवॉच के साथ जोड़ा जा सकता  है। इसके जरिए उपयोगकर्ता अपने अंगुली का इस्तेमाल करके फोन पर बात कर पाएंगे। उपकरण का विकास करने वाली सोल की एक कंपनी इन्नोमडल लैब के अनुसार एसजीएनएल की मदद से अपने फोन को पॉकेट में रखकर आप केवल अंगुली के इस्तेमाल से फोन पर बात कर पाएंगे। 
 
इसके लिए किसी भी तरह के अतिरिक्त हेडसेट और ईयरफोन की जरूरत नहीं होगी। कंपनी ने कहा कि जब आप अपने कानों पर अपनी अंगुलियां रखते है तो यह ना सिर्फ आप तक आवाज पहुंचाती है बल्कि अनावश्यक शोर को भी आपके कानों में पहुंचने से रोक देती है। ब्लूटुथ के जरिए उपकरण में आवाज संकेत का संचार होता है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें