MP में नर्सिंग घोटाले की जांच पर सवाल,लगातार दूसरे दिन CBI का एक और इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार

विशेष प्रतिनिधि

सोमवार, 20 मई 2024 (16:57 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के बहुचर्चित नर्सिंग घोटाले में अब जांच एजेंसी सीबीआई ही सवालों के घेरे में आ गई है। आज लगातार दूसरे दिन पूरे मामले की जांच कर रहे है सीबीआई के एक और इंस्पेक्टर सुशील मजोकर को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफतार किया गया। खुफिया सूचना के आधार सीबीआई दिलाली की विजिलेंस टीम ने सीबीआई इंस्पेक्टर सुशील मजोकर को 2 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इसके साथ राजधानी के भाभा कॉलेज के प्रिंसिपल जलपना अधिकारी और रतलाम नर्सिंग कॉलेज  के वाइस प्रिंसिपल को भी गिरफ्तार किया गया है।

इससे पहले रविवार को नर्सिंग घोटाले की जांच कर रहे सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज को 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में सीबीआई इंस्पेक्टर को रिश्वत दे रहे भोपाल के मलय कॉलेज ऑफ नर्सिंग के चेयरमैन अनिल भास्करन,प्रिंसिपल सूना अनिल भास्करन और एक मीडिएटर सचिन जैन को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।  

मध्यप्रदेश में नर्सिंग घोटाले की जांच कर रही सीबीआई के दोनों ही इंस्पेक्टर पूरे मामले में सुइटबिलिटी रिपोर्ट देने के नाम पर नर्सिंग कॉलेज के संचालकों से रिश्वत ले रहे थे। भोपाल से गिरफ्तार सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज के मकान से तलाशी में 7 लाख 88 हजार रुपए नकद और 100-100 ग्राम सोने के बिस्कुट भी बरामद किए। सीबीआई ने सभी आरोपियों पर भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7, 7A, 8, 9,10 और 12 के तहत मामला दर्ज कर भोपाल की विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया जहां  कोर्ट ने सभी आरोपियों को 29 मई तक रिमांड पर भेज दिया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी