फेसबुक पर 2.7 करोड़ मैसेज भेजने वाला गिरफ्तार

गुरुवार, 27 अगस्त 2015 (11:20 IST)
न्यूयॉर्क। लास वेगास में एक व्यक्ति ने फेसबुक के सहारे 2.7 करोड़ मैसेज भेजे। उसके द्वारा भेजे गए ये मैसेज स्पैम मैसेज थे। जिन्हें भेज कर वह लोगों के अकाउंट हैक कर लेता था और उनके अकाउंट का इस्तेमाल करते हुए वह दूसरे यूजरों के अकाउंट में भी इसी तरह के स्पैम भेजता था।
 
स्पैम किंग के नाम से मशहूर इस शख्स ने लगभग पांच लाख लोगों के अकाउंट हैक किए। पुलिस ने उसे अथक परिश्रम के बाद पकड़ने में सफलता हासिल की। अदालत ने उसे इलेक्ट्रॉनिक मेल धोखाधड़ी के मामले में दोषी पाए जाने पर जेल की तीन सालों की सजा और 250,000 डॉलर का जुर्माना लगाया है। 
 
आपको बता दें कि कैलीफॉकर्निया के की एक अदालत ने उस पर फेसबुक को इस्तेमाल करने पर पाबंदी भी लगाई थी। लेकिन बावजूद इसके वह 2.7 करोड़ मैसेज भेजे और लाखों अकाउंट हैक किए।           

वेबदुनिया पर पढ़ें